Ramnavmi West Bengal : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में राम नवमी के जुलूस को लेकर राजनीतिक (Bengal Ramnavmi Procession Politics) गरम है. टीएमसी (TMC) और बीजेपी (BJP) आमने-सामने हैं. अदालत ने 6 अप्रैल को जुलूस निकालने की परमिशन (Bengal Ramnavmi Procession) दे दी है. अब टीएमसी भी जुलूस निकालने जा रही है. डर बस यही है कि हालात बिगड़ें ना. हालांकि बंगाल सरकार ने सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा है.
~PR.88~HT.318~ED.110~GR.125~